सर्व अजा समाज महासमुन्द जिला की ओर ने प्रधानमंत्री के नाम से सांसद को ज्ञापनप्रयेक जिला में अजा वर्ग के लिये आवासीय विद्यालय खोला जाय
। कुजूरात्रे महासमुन्द सर्व अनुसूचित जाति समाज छ०ग० जिला महासमुन्द द्वारा जिलाध्यक्ष श्री रेखराम बघेल जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री के नाम से महासमुन्द सांसद माननीय श्री चुन्नी लाल साहु जी को अनुसूचित जाति समाज के विद्यार्थियों के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय जैसे ही महासमुंद के साथ प्रत्येक जिला में अजा संवर्ग के लिये भी एक विशेष आवासीय विद्यालय खोलने की मांग किया गया। खास तौर से विशेष रूप से पिछड़े हुए या घुमन्तू अनुसूचित जाति के बच्चों को विशेष लाभ मिल सके शिक्षा प्राप्त कर समाज के मुख्य धारा में जुड़ सकें। इसके लिये महासमुन्द सर्व अनुसूचित जाति समाज का एक पहल।ज्ञापन देने वालों में सलाहकार दिनेश बंजारे, सरंक्षक तुलेंद्र सागर , जिलाध्यक्ष रेखराम बघेल सर्व अनुसूचित जाति समाज से प्रतिनिधि के रूप में मिथुन अमीर, आशाराम बांधे, नारायण कोसरिया उपस्थित रहे।