मॉक टेस्ट बच्चों में विषयांतर्गत कौशल को विकसित करता है”– भरत साहू
बच्चे आत्मविश्वास के साथ अपनी तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी"-- योगेश मधुकर
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद त्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में आयोजित परख मॉक टेस्ट के द्वितीय परीक्षा का आयोजन शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में संकुल प्रभारी एवं शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य भरत साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उक्त परीक्षा में कुल 18 विद्यार्थी शामिल हुए जिनका रिजल्ट संतोषप्रद रहा।
संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य भरत साहू ने परख मॉक टेस्ट परीक्षा के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि परख मॉक टेस्ट परीक्षा एक प्रकार की अभ्यास परीक्षा है जो विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए तैयार करने में मदद करती है। इस परीक्षा से विद्यार्थियों को अनगिनत लाभ होता है जैसे की बच्चों में आत्मविश्वास की भावना विकसित करना, समय प्रबंधन करना, कमजोर विषय क्षेत्र की पहचान करना तथा विषयांतर्गत कौशल को विकसित करने में भी उनको मदद मिलती है।
परख मॉक टेस्ट परीक्षा के पश्चात बच्चों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया जिसमें बच्चों का रिजल्ट संतोषप्रद रहा। शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने उक्त परीक्षा के पश्चात बच्चों को समझाते हुए कहा कि आगामी 29 नवंबर को पुनः परख मॉक टेस्ट का आयोजन प्रदेश के समस्त स्कूलों में किया जाएगा जिसके अंतर्गत उक्त तीनों मॉक टेस्ट परीक्षा में जिस स्कूल या संस्था का रिजल्ट सर्वांगीण रहेगा वहां के स्कूल व बच्चों का चयन राज्य स्तर पर समग्र शिक्षा के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सभी बच्चे अपनी पूर्ण तैयारी एवं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दिलाएंगे।
उक्त परीक्षा के सफल आयोजन के दौरान संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य भरत साहू, शिक्षक योगेश कुमार मधुकर, पोखनलाल चंद्राकर एवं डिगेश कुमार ध्रुव उपस्थित थे।