नपा अध्यक्ष राशि के बायपास मार्ग अभियान को सब्जी व्यापारी संघ ने दिया समर्थन
कुंजूरात्रे महासमुंद पा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बायपास मार्ग निर्माण के माँग पत्र सौपे जाने के पश्चात दिल्ली वापस लौटते ही अनेक व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने नपा अध्यक्ष के इस कार्य को सराहनीय व जनहित पहल बताते हुए उनके अभियान को समर्थन देने की घोषणा की है l
नपा अध्यक्ष सहयोगी नीरज परोहा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मुलाकात व बायपास मार्ग निर्माण मांग पत्र सौपे जाने की खबर प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया में खबर प्रसारित हो जाने के बाद नपा अध्यक्ष के बाद अनेक व्यापारिक संगठन , सामाजिक संगठनों व विभिन्न समाज जनों ने फोन काल के माध्यम से उनके इस अभियान के लिए बधाई दी व बायपास निर्माण कार्य प्रारंभ होने तक।इस अभियान के प्रत्येक चरणों मे समर्थन देने की घोषणा की l पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने उनका आभार मानते हुए कहा कि वे एक राजनैतिक दल से जुड़ी एक कार्यकर्ता है परंतु उनका यह अभियान विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक अभियान होगा व शहर के प्रत्येक लोगो को जोड़कर उनकी अहम भागीदारी होगी l उक्त बातों के पश्चात दिल्ली वापसी के बाद संगठनों ने इस अभियान को समर्थन देने की घोषणा की l
इसी तारतम्य में..गोल बाज़ार थोक फुटकर व्यापारी संघ जिलाध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग को बायपास निर्माण अभियान को समर्थन दिया l
नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग के साथ युवा नेता अरिश अनवर उपस्थित थे l
उक्त समर्थन पत्र देने में सब्जी व्यापारी संघ के