आपकी अध्यक्ष आपके द्वार के तहत..राशि ने किया वार्डो की अनेक समस्याओं का निराकरण
कुंजूरात्रे महासमुंद नगर के श्रमिक बाहुल वार्डो में ” आपकी अध्यक्ष…आपके द्वार कार्यक्रम के तहत के पहुँच कर अनेक समस्याओं का तत्काल निराकरण किया व उनसे संवाद स्थापित कर पालिका के विकास कार्यो के सबंध में विस्तार से जानकारी दी l
पालिका अध्यक्ष सहयोगी नीरज परोहा द्वारा जारी विज्ञप्ति में शहर के वार्ड क्रमांक 6 ,7 8 व वार्ड 11 में पहुँच कर नपा अध्यक्ष श्रीमति राशि त्रिभुवन महिलांग ने , वार्ड वासियो की मांगों पर सड़को में स्ट्रीट लाइट ,नलों में जलापूर्ति में सुधार…सफाई व्यवस्था इत्यादि अनेक समस्याओं का निवारण किया उपरोक्त समस्त वार्डो के नागरिकों से चर्चा के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमति महिलांग ने कहाँ की महासमुंद पालिका बिना भेदभाव किए नगर के सभी नागरिकों को मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा प्रयासरत है आप सभी मुझे अपनी समस्याओ से अवगत कराएं…मैं निराकरण के लिए निर्देश जारी कर उस समस्याओं का हल व पश्चात कार्य क्रियान्वयन के निरीक्षण के लिए मैं स्वयं उपस्थित हो जाऊँगी
उपरोक्त कार्यक्रम में युवा नेता अरिश अनवर वार्ड वासी मो वली ,कुमारी यादव अहिल्या यादव नेहरू नाग रूखमणी यादव संजय चंद्राकर आकाश देवांगन किशन यादव सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद थे l
जारीकर्ता नीरज परोहा