जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में कलेक्टर और एस पी महासमुंद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा
कुंजूरात्रेमहासमुंद दिनों सराईपाली के बलौदा थाने में दर्ज राजस्व अभिलेखों में कूटरचना के आरोप में तत्कालीन पटवारीयों के विरुद्ध दर्ज fir को समाप्त करने की माँग को लेकर राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद के सदस्य जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में कलेक्टर और एस पी महासमुंद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और विस्तृत चर्चा की . अपने ज्ञापन में संघ ने बताया की जिस रिकार्ड में कूटरचना का आरोप लगाया गया है, फॉरेनसिक एक्सपर्ट ने उसकी हस्तलिखित को पटवारीयों के हस्तलेखन से भिन्न पाया. ज्ञापन में बताया गया की माननीय हाईकोर्ट ने भी तत्कालीन पटवारीयों के विरुद्ध दस्तावेजी सबूतों के अभाव में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है. संघ ने बकसूर पटवारीयों के विरुद्ध fir को हटाने की माँग की है. कलेक्टर महासमुंद ने fir समाप्त करवाने का आश्वासन दिया और एस पी महासमुंद ने भी पुरा सहयोग का आश्वासन दिया. संघ ने उच्चाधिकारीयों से माँग की पुलिस महानिर्देशक छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने मातहत सभी एस पी को दिए निर्देश का पालन किया जाये जिसमे लोकसेवक के विरुद्ध fir के मामले में प्रारम्भिक जाँच के पश्चात् ही fir दर्ज किया जावे. इस संबंध में आयुक्त भू अभिलेख द्वारा भी सभी कलेक्टर को पत्र लिखा जा चुका है परन्तु इसका पालन नहीं हो रहा है
इस मौके पर राजस्व पटवारी संघ जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, तहसील महासमुंद, बागबाहरा अध्यक्ष द्वय क्रमशः चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, नितेश श्रीवास्तव, अविनाश दीक्षित सहित काफी संख्या में पटवारी उपस्थित थे