छत्तीसगढ़ के खनिज, हवा, पानी,कृषि भूमि, शासकीय भूमि में डकैती का संरक्षण आर्थिक लाभ लेकर दे रही है विष्णु देव सरकार जनता देंगे जवाब – दुबे
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद 19 जनवरी 2025।राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,दीनदयाल वर्मा,जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक,छन्नू साहू बृजबिहारी साहू,नंदकुमार,अशोक कश्यप,जगदंबिका साहू,दशरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल, उदय चंद्राकर,परस ध्रुव,अवध साहू, मुनुबाई पटेल राधाबाई सिन्हा, डिगे श्वरी चंद्राकर टुकेश्वरी ध्रुव रमशिला पटेल, ख़ेमिन साहू,आदि ने कहा है कि विष्णु देव सरकार के कैबिनेट में आज आम जनों के साथ छः माह से छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा रमाननीय उच्च न्यायालय में संघर्ष कर अवैध करणी कृपा उद्योग के सशर्त डायवर्शन शासकीय भूमि,आदिवासी भूमि,किसानों की भूम, नेशनल हाईवे की भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि, काबिल कास्त भूमि,किसानों की भूमि पर कब्जा महासमुंद कलेक्टर, एसडीएम महासमुंद,तहसीलदार तुम गांव अपराधी को दे रहे हैं संरक्षण। इसी क्रम में विष्णु देव सरकार ने तो मिनी स्टील प्लांट को सैकड़ो करोड़ रुपया आर्थिक लाभ लेकर मिनी स्टील प्लांट को 1 अक्टूबर 2024 से बिजली बिल में छूट का लाभ दिया है।जो हजारों करोड़ रूपया में आएगा,जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी, पिछड़े वर्ग के किसान,मजदूर,छात्र, बेरोजगारों की कमाई से मिनी स्टील प्लांट को मिलेगा लाभ।विष्णु देव सरकार ने साबित कर दिया कि वह उद्योगपतियों की सरकार है। कांग्रेस ने अवैध शराब ढेवर ब्रांड बेचा। उसी प्रकार साय सरकार लोहा उद्योग के गोद में बैठ गए हैं। ईडी कहां है जवाब दीजिए प्रधानमंत्री जी ईडी कहां है किसान मोर्चा ने बिजली दर में छूट का विरोध दर्ज करते हुए अवैध करणी पावर प्राइवेट लिमिटेड के अरबो रुपए की सरकारी संपत्ति पर कब्जा पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
