हाई स्कूल लाफिनखुर्द में साइकिल वितरण की माननीय योगेश्वर राजू सिंहा विधायक महासमुंद
कुंजूरात्रे महासमुंद शासकीय हाई स्कूल लाफिन खुर्द में शासन की योजना निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत 26 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय योगेश्वर राजू सिंहा विधायक महासमुंद एवं मन्नू साहू तथा सुंदरलाल साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चन कर किया गया तत्पश्चात कक्षा दसवीं एवं नवी के छात्राओं द्वारा एक शानदार छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया हमर छत्तीसगढ़ । उसके पश्चात विधायक महोदय को प्रथम बार विद्यालय आगमन पर विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिंहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष योगदान दे रही है खासकर ग्रामीण बच्चे को आने-जाने में सुविधा होती है इससे बालिकाएं शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । उन्होंने सभी बच्चों का आव्हान किया कि वे शासन प्रशासन में अपनी भूमिका निभाते हुए राजनीति में भी सक्रियता दिखाये। उन्होंने आगे कहा कि जब आप शासन में आएंगे तभी अच्छे प्रशासन भी चला पाएंगे । अतः प्रशासन के साथ-साथ शासन व्यवस्था में भी आने के लिए प्रेरित किया। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुंदर साहू ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए शासन की इस योजना को बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक बताया। कार्यक्रम को सरपंच देवकुमार टंडन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मन्नू साहू, नामदेव साहू, भीखम साहू, प्रेमू विश्वकर्मा, संतोष कुमार साहू, रेखराम साहू, संतोष कुमार साहू, लोमश साहू, छविराम साहू, जितेंद्र टंडन, भुनेश्वर साहू, अशोक साहू संस्था प्राचार्य भारत साहू, प्रीति चंद्राकर भूनेश्वरी जांगड़े , विनीता अंजली दीवान, ममता ठाकुर व्याख्याता, प्रकाश चंद्राकर, राधेश्याम सोनी, अमित देवांगन, संदीप तिवारी, एवं गांव के वरिष्ठगण एवं बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन संस्था की व्याख्याता श्रीमती विनीता अंजलि दीवान एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य भारत साहू ने किया।