रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुंद के ग्राम घोडारी में आयोजित रसोईया संगठन की बैठक के बारे में है। बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए:
1. बीजेपी के घोषणा पत्र में 50% आरक्षण की नीति, ड्रेस कोड और रसोइयाओं को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में तुरंत रोक लगाने की मांग।
2. रसोइयाओं को समय पर वेतन (5 तारीख को) दिए जाने की मांग।
3. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलू ओगरे, फूलबाई कुर्रे, हेमलता, हसीना पटेल और सभी संकुल अध्यक्षों ने भाग लिया।
4. यह निर्णय लिया गया कि यदि किसी रसोिये को काम से निकाला जाता है, तो तुरंत हड़ताल और रैली की जाएगी।
5. अंततः, 3 नवंबर, सोमवार को हड़ताल करने का फैसला किया गया। इसकी सूचना व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से दी जाएगी।
