स्वामी आत्मानंद तुमगांव में तनाव प्रबंधन कार्यालय का अयोजन
।कुंजूरात्रेमहासमुन्द आज दिनांक 07/05/2024 को हमारे विद्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में ” तनाव प्रबंधन कार्यशाला ” का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य कुरील सर ने अपने विचारों को रखते हुए तनाव के कुछ लक्षणों से पलको को अवगत कराया एवं वरिष्ठ व्याख्याता आई.एल. साहू एवं के.आर. साहू सर द्वारा तनाव से मुक्त होने के समाधान बताए गए। इस कार्यशाला में कुछ पलकों के द्वारा भी तनावमुक्त होने के विषय में अपने विचार व्यक्त किए गए,। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याता गायगौरे सर द्वारा पलकों से निवेदन किया गया कि बच्चों से मित्रवत व्यवहार बनाए रखें एवं समय समय पर बच्चों के व्यवहारों एवं गतिविधियों पर नज़र बनाएं रखें। इस कार्यशाला में विद्यालय के प्रमुख प्राचार्य कुरील सर दोनों माध्यमों के सभी शिक्षक , आई.एल.साहू सर, के.आर.साहू सर, रेवती रमण तारक सर, कामता प्रसाद साहू सर, पवन डडसेना सर, तिलक शर्मा सर, सिद्धांत गायगौर सर, सुरेश यादव सर, सागर झा सर, सत्यम पांडेय सर, सजल चंद्राकर सर, तरुण सिन्हा सर, लक्ष्मी नारायण साहू सर, लोकेश साहू सर, डोलेश होता सर, श्रीमति हेमलता साहू मैडम, श्रीमति अंकिता ठाकरे मैडम,श्रीमति मधुरिमा शर्मा मैडम, सुश्री भारती भार्गव मैडम, सुश्री सोनाली साहू मैडम, सुश्री प्रगति साहू मैडम, सुश्री लिली मजखंड मैडम, सुश्री रूपाली गुप्ता मैडम एवं पालकगढ़ उपस्थित थे।