सेटेलाइट से सर्वे कर मॉडल एवं नक्शा तैयार किया था के होनहार इंजीनियर सरफराज अहमद जी के साथ बैठक कर मुख्य नहर
।कुजूरात्रे महासमुन्द सिकासेर पैरी नदी नहर परियोजना का सर्वे करने वाले कंपनी आलिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी रायपुर जो पूर्व में भी सेटेलाइट से सर्वे कर मॉडल एवं नक्शा तैयार किया था के होनहार इंजीनियर सरफराज अहमद जी के साथ बैठक कर मुख्य नहर को आगे बढहाते हुए। बागबाहरा झलप मार्ग के किनारे किनारे झलप तक ले जाने एवं प्रस्तावित नहर सोन नदी, सुखा नदी एवं बघनई नदी को क्रॉस कर रहा है इसे परियोजना में सामिल कर इन नदियों में व्यर्थ बह जाने वाले पानी प्रस्तावित नहर में लेने ताकि चरोदा, कोडार जलाशय को भरने के साथ खल्लारी एवं महासमुंद क्षेत्र के असिंचित क्षेत्र रकबा तक पानी पहुंचाने विस्तृत चर्चा हुई जिसमें टोपोशीट के अनुसार अधिकांश क्षेत्र में पानी पहुंचाया जा सकता है जिसे सर्वे में लेने की बात हुईं जो खुशी की बात है।
. हितेश चंद्राकर
संयोजक
खेती बचाओ