छत्तीसगढ़

सेवा के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह – 

कुंजूरात्रेमहासमुन्द मां माया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद के सेवा के 9 वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन 06-05-2024 को आशीर्वाद ब्लड सेंटर महासमुंद में किया गया जिसमें कुल 72 रक्त वीरों ने रक्तदान किया साथ ही सभी रक्तदानियों को हेलमेट एवम प्रशस्ति पत्र देकर संस्था एवं आशीर्वाद ब्लड सेंटर ने सम्मानित किया।

साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें – मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा, फुलझर ब्लड फाउंडेशन महासमुंद, रक्तदाता समूह आरंग, रक्तवीर समूह बागबाहरा, ब्लड डोनर फाउंडेशन भानुप्रतापपुर, डीबी ग्रुप दल्लीराजहरा, जय हिंद रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ (कांकेर), रेड ड्रॉप्स फ्रेंड्स क्लब भिलाई, छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान छुरा ( गरियाबंद ) , श्री बालाजी कृष्ण गोपाल सेवा समिति महासमुंद, महाकाल मुक्ति धाम जन सेवा ही संकल्प समिति महासमुंद ,सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़।

इन्होंने किया रक्तदान – चेतन विश्वकर्मा ,विनय तारक , अजय ध्रुव, भावेश राम, उमेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, शुभम निर्मलकर, यशवंत घृतलहरें ,राजा वैष्णव , भानु प्रताप सिन्हा, रोशन सिन्हा, ईश्वर पटेल, आदित्य पटेल, रणवीर पटेल, मेघराज पटेल, खिलावन देवांगन, अभिजीत बॉस, विक्रम यादव, घनाराम सहिस, हेमंत साहू, शुभम साहू, विक्रम चौहान, संतोष मोटवानी, अंगराज सोनवानी, रामकुमार, मोहित धीवर, संत राणा , मदनलाल साहू, गुलशन दास, डुमन दीवान, अजय ध्रुव, विकास साहू, प्रांशु चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, उमाशंकर साहू, संजय पांडे, हरी राम साहू, कृष्ण कुमार साहू, अभिनव साहू, महेश दास वैष्णव, सिद्धार्थ चंद्राकर, जितेंद्र ध्रुव, नागेश्वर धींवर, शंकर पांडे, सोनल ध्रुव, दीपक निर्मलकर, जैकी साहू, दुर्गा प्रसाद ध्रुव, गगन बघेल, निर्मल यादव, आनंद यादव, अंकुश राय, देवलाल साहू, मनीष कुमार, शिवा, साकेत साहू, चेतन ध्रुव, तामेश्वर साहू।

ये रहे उपस्थित – शिविर में संस्था के अध्यक्ष रवि साहू सदस्य गण आलोक पटेल, साकेत साहू, राहुल साहू, देवेंद्र साहू, शंकर पांडे, हर्ष कुंजाम, गुलाब ठाकुर, हर्ष पटेल, ओम प्रकाश साहू, इंद्रजीत सोनवानी, ओमकार साहू वही आशीर्वाद ब्लड सेंटर से स्टाफ आरती साहू, भुनेश्वर देवांगन, रविंद्र कुमार, पल्लवी साहू, जनक निषाद, कृष्ण सिंह एवं संचालक हरीश साहू जी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button