शादी के दूसरे दिन मायका में दुल्हन नें कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या परिवार सदमे में
। कुंजूरात्रेमहासमुन्द बलौदाबाजार । शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली दुल्हन का शव मायके में फांसी के फंदे पर लटकता मिला, मौत से कुछ देर पहले ही उसने पति को फोन लगाया था, शायद कुछ बताना चाहती थी। लेकिन रात अधिक होने के चलते पति सो गया था, फिलहाल दुल्हन ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फुंडरडीह सुहेला निवासी तनुजा ध्रुव 25 वर्ष की षादी ग्राम लावर निवासी अजय ध्रुव से हुई थी, 22 अप्रैल को अजय ध्रुव बारात लेकर सुहेला पहुंचा था। दुल्हन की विदाई हुई अगले दिन 23 अप्रैल को मायके वाले चौथिया ग्राम लवर गए थे.
मेहमान नवाजी होने के बाद परिजन अपनी बेटी की चौथिया कराकर अपने साथ अपने घर ले आये। 24 अप्रैल को मायके में परिवार वाले बेटी की शादी की खुशिया मना रहे थे। इसी दौरान दोपहर 12 बजे जब दुल्हन का भाई किसी काम से कमरे में आया तो उसकी बहन का शव फंदे पर लटका हुआ था। वो चीखा और परिजनों को आवाज देकर बुलाया। सभी नाजारा देख हैरान रह गए। परिजनों ने फंदे से शव को उतारा और अस्पताल लेकर आए डाॅक्टरों ने जांच के बाद महिला की मौत होने की पुष्टि कर दी।