Blog
पटेवा थाना अंतर्गत पेटवा बोर्रा मोड़़ के पास दर्दनाक हाद
कुजूरात्रे महासमुंद. पटेवा। रविवार शाम जिले के पटेवा थाना अंतर्गत पेटवा बोर्रा मोड़़ के पास दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में महिला-पुरूष दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनके साथ 5 साल का एक बच्चा था जो सुरक्षित है जिन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है। अभी कुछ देर पहले हुई घटना में पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस घटना स्थल पहुंचक जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार। मोटरसाईकिल साइन सीजी 06 जीएम 3525 में तीनों सवार थे। अभी तक ये दंपत्ति कहां के हैं शिनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है बाइक में सवार पति-पत्ती रहे होंगे, साथ में 5 साल का बच्चा भी था। अज्ञात किसी वाहन तीनों को कुचल कर फरार हो गया। बुरी तरह से वाहन के कुचलने के कारण दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।