मच्छरों का मारने पालिका ने शुरू किया एंटी लार्वा का छिड़काव
कुजूरात्रेमहासमुंद। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण मच्छरों के प्रजनन में वृद्धि होने की आशंका को देखते हुऐ नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग और सीएमओ टॉमसन रात्रे के निर्देश पर शहर में पालिका ने मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग के अलावा मच्छरों के लार्वे को मारने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव शुक्रवार से शुरू किया है। रात्रे ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में घर-घर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव हो इसके लिए पालिका ने नई फागिंग मशीन क्रय की है। वहीं खराब पड़ी फागिंग मशीन का मरम्मत भी कराया है। रात्रे ने बताया है की पिछले दिनों से नगर पालिका का अमला वार्डों में फागिंग कार्य कर रहा है। लोगों से अपील करते हुऐ उन्होंने कहा है कि यदि उनके इलाके में फागिंग नहीं हो रही है तो पालिका के नियंत्रण कक्ष में इसकी सूचना दें, ताकि जानकारी मिल सके के कहां-कहां अभी फागिंग नहीं हुई है। साथ ही लोगों से यह भी अपील की गई है कि यदि आसपास के इलाके में जलभराव है तो इसकी जानकारी भी पालिका के कर्मियों को दें जिससे, वहां एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा सके
।