विवाह मे नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे आरोपी ने मृतक की धारदार हथियार से हत्या कर की घटना को दिया अंजाम
। कुजूरात्रे महासमुंद पुलिस थाना खल्लारी द्वारा ग्राम भीमखोज मे विवाह कार्यक्रम के दौरान हुई हत्या के आरोपी गिरफ्तारघटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.03.2024 को प्रार्थी डिगन कुमार खड़िया पिता पवन खड़िया निवासी भीमखोज थाना खल्लारी CHC बागबाहरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराने कि सूचना पर कि मृतक रोहित खड़िया निवासी कोना थाना महासमुंद जिला महासमुंद, परिवार के साथ भीमखोज में साथ शादी कार्यक्रम में आये, रात्रि में सभी नाच रहे थे इसी समय नाचने की बात को लेकर मृतक रोहित खड़िया के बीच लड़ाई झगड़े का विवाद हुआ थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक रोहित खड़िया को किसी ने धारदार हथियार से वार कर दिया गया है जिससे मृतक लहूलुहान होकर जमीन गिर गया तब जिसे 112 के माध्यम से तत्काल CHC बागबाहरा में भर्ती कराया गया जिसे डॉक्टर द्वारा चेक करने पर रोहित खड़िया को मृत घोषित किया गया, प्रार्थी की रिपोर्ट से अपराध घटित होना पाया गया प्रार्थी के संदेह पर रोहित खड़िया को एस कुमार उर्फ बैगा ध्रुव शादी कार्यक्रम में नाचने गाने को लेकर वाद विवाद हुआ था , जिसे एस कुमार उर्फ बैगा ध्रुव पिता मानी राम ध्रुव उम्र उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम आवराडाबरी थाना खल्लारी को पकड़ा गया जिसे कड़ाई से पूछा गया जिसे ने अपना जुर्म कबूल किया व घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को उसे अपने घर से बरामद करवाया उक्त घटना पर थाना खल्लारी में हत्या का अपराध 0/24 धारा 302 IPC पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा गया l
नाम आरोपी एस कुमार उर्फ बैगा ध्रुव पिता मानी राम ध्रुव उम्र उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम आवराडाबरी थाना खल्लारीसमस्त कार्यवाही SDOP बाग़बाहरा श्री युलंडन यार्क थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक इंद्र भूषण , उनि संतोष सिह, asi प्रवीण चौहान, सउनि जनक राम पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र कुमार जगत ,भीखम साहू, रघुमानि भगत,आरक्षक महेन्द्र यादव, एकलव्य बैस, मेहत्तर साहू,भोज दीवान, गेनधर साहू, सुखनंदन निषाद, एवं थाना स्टाफ के द्वारा सराहनीय योगदान रहा।