कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ का पत्र क्रमांक 102, 103 एवं 104, दिनांक 27.02.2025,
1. छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ का पत्र क्रमांक 106 एवं 110, दिनांक 19:03.25 2. छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ का पत्र क्रमांक 112 एवं 114, दिनांक 21.03.25.
विषयातर्गतलेख है कि विगत चार/पांच माह से मनरेगा कर्मियों (अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन भुगतान आज दिनांक तक लंगित है। तद् संबंध में संदर्भित पत्र क्रमांक 01 एवं 02 के माध्यम से माननीय उप मुख्यमंत्री / पंचायत मंत्री जी. छत्तीसगढ़ शासन, आयुक्त महात्मा गांधी नरंगा एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मनरेगा कर्मियों की सेवा सुरक्षा हेतु मानव संसाधन नीति लागू करने, हडताल अवधि का वेतन भुगतान एवं मनरेगा कर्मियो से मनरेगा के अलावा अन्य कोई काम नहीं लेने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था।
तदोपरांत संदर्भित पत्र क्रमांक 03 के माध्यम से छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ केद्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री / पंचायत मंत्री, मुख्य सचिय प्रमुख सचिव, सचिव, आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा एब सर्व जिला कलेक्टर को 04 सूत्रीय मांगो सहित हडताल में जाने की सूचना प्रेषित की गई है। महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्यरत कर्मियों की तत्कालीन मांगे :-
1 नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक मनरेगा कर्मियों के सेवा एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु
मानव संसाधन नीति तत्काल लागू किया जावे।
2 पूर्व में किये गये हड़ताल अवधि कावेतन / मानदेय तत्काल प्रदान करें।
3 विगत 03/05 माह से लंबित वेतन/मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाये। तथा
प्रतिगाह 1 से 5 तारीख के मध्य वेतन/गानदेय भुगतान किया जाये।
4 उपरोक्त मांग पूरी होने तक मनरेगा कर्मियों से केन्द्र व राज्य शासन के निर्देशानुसार
महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा अन्य कोई कार्य न लिया जाये।
अतएव छत्तीसगढमनरंगा कर्मचारी महासंघ के आहवान पर उक्त दिनाक 26. 27 एवं 28 मार्च, 2025 को राज्य/जिला/ब्लॉक स्तरीय समस्त मनरेगा कर्मियों के 3 दिवसीय सांकेतीक हडताल में जाने तथा हमारी मांगे पूरी नहीं किये जाने पर निकट भविष्य में अनिश्चित कालिन हडताल में जाने हेतु वाध्य होने की सूचना आपकी ओर सादर प्रेषित है।