छत्तीसगढ़

फिक्स डे मेन्टल हेल्थ कैम्प सीएचसी सराईपाली में आयोजन किया गया.

कुंजूरात्रेमहासमुंद! दिनांक 1 जुलाई 2024 क़ो नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के तहत नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम पर फिक्स डे मेन्टल हेल्थ कैम्प सीएचसी सराईपाली जिला महासमुन्द में आयोजित किया गया डॉ पी कुदेशिया सीएमएचओ महासमुंद , श्री मती नीलू घृतलहरे डीपीएम एनएचम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के समन्वय से सीएचसी सराईपाली में फिक्स डे मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया 38 पेटेंट को डाइग्नोसिस किया गया साथ ही सायकोसोशल इंटेर्वेसन प्रोग्राम किया गया. सभी को रेगुलर मेडिसिन लेने, सुईसाइड वार्निंग साइन, आपसी समन्वय स्थापित करने, तनाव प्रबंधन के लिए योगा, ध्यान , नियमित व्यायाम करने की सलाह दिया गया, साथ ही परिजनों को पेसेंट का ख्याल रखने व देखभाल करने को कहा गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली बीएमओ डॉ विजय आनंद कोसरिया, डॉ वर्षा सतपती ब्लॉक नोडल, बीपीएम सीतल सिंह, टी आर घृतलहरे बी ई एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा. शिविर में मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लिनिक से श्री रामगोपाल खूंटे सेकेट्रिक सोसल वर्कर , गौतम यादव केस राजिस्ट्री असिस्टेंट , टीम उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button