आप सबको गुरु पर्व परमपूज्य गुरुघासीदास जयंती महोत्सव की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद जय सतनाम शुभकामनाएं* आदरणीय संत समाज , आज 1 दिसम्बर से31 दिसम्बर तक पवित्र सतनाम मास गुरु पर्व प्रारम्भ हो रहा है, आप सबको गुरु पर्व परमपूज्य गुरुघासीदास जयंती महोत्सव की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। आइये हम सब मिलकर प्रत्येक घर मे श्वेत ध्वज फहराने के साथ प्रतिदिन अपने घरों में दीपक प्रज्वलित कर रोशन करें सात्विक भोजन आहार परस्पर सहयोग भवना ,सामाजिक सद्भावना का परिचायक बने।विश्व वंदनीय गुरूबाबा घासीदास जी के अमर संदेश अमृत वाणी को मानव समाज में प्रचार प्रसार कर स्वयं अपने जीवन में आत्मसात करें। गुरूबाबा के संदेश को प्रतिपादित करते माता बहनों नारियों का सम्मान करते शिक्षा के छेत्र में उन्हें आगे लावे।गुरुपर्व में कार्यक्रम के दौरान सफेद वस्त्र , श्वेत परिधान धारण करें।युवाओं व समाज में बढ़ते नशापान, मद्यपान,मांसाहार पर रोक लगाने आगे आवे। संविधान में प्रदत्त अधिकार व संविधान की रक्षा हेतु सतनाम पंथ के प्रतीक जैत खाम,एक श्वेत ध्वज के निचे एकत्र होकर संकल्पित होवे।परम पुज्य गुरूबाबा घासीदास के जयंती समारोह, में फूहड़ नाचा गम्मत आरकरेस्ट्रा का आयोजन बिल्कुल नहीं करे। जयंती समारोह में विद्वान, कवि लेखक कडीहार, का सत्संग , मंगल पंथी प्रवचन के दौरान कम से कम 10 से 20 लोगों को ब्यसन व नशा मुक्ति के लिए संकल्प करावे।अपने बेटा बेटियो को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करे रोजगार परक जानकारी ब्यवसायिक शिक्षा के बारे अवगत करावे। तभी सही मायने में गुरुपर्व मनाना सार्थक होगा। गुरुपर्व महोत्सव की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। जय सतनाम, साहेब सतनाम शुभेच्छु सतनामी समाज:-पी .एल.कोसरिया राजमहन्त ,सतनाम पंथ छ .ग. भारतवर्ष