छत्तीसगढ़
Related Articles
Check Also
Close
-
प्राथमिक शाला बड़े टेमरी मे आनंद मेला का आयोजन बसना4 December 2024
कुजूरात्रे महासमुन्द। आदिवासी कंडरा कोसरिया समाज राजिम राज के पदाधिकारीगण पूर्व समाज के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा के नेतृत्व में विधायक निवास पहुँच कर रोहित साहू से मुलाकात किया। साथ ही उनसे सामजिक भवन की मांग किया जिस पर विधायक रोहित साहू ने आश्वासन देते हुए शीघ्र ही सामजिक भवन की स्वीकृति देने की बात कही। इस दौरान पूर्व सरपंच किसन कंडरा, भीम कंडरा, प्रेम कंडरा, कौशल कंडरा, कैलाश कंडरा, जगदेव कंडरा, बल्ला कंडरा, परमेश्वर कंडरा, नरेंद्र बंसोर आदि उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी कंडरा समाज के मीडिया प्रभारी लोचन कंडरा ने दी।