दिवस में पालक और बालक के नृत्य ने बांधा समां
संपादक कुजकुमार रात्रे महादमुन्द: आशी बाई गोलछा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में आज शाला के प्राचार्य की अध्यक्षता में बाल दिवस का कार्यक्रम व पालक शिक्षक का सम्मेलन रखा गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआर सी जागेश्वर सिन्हा , पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक मदन चौधरी व शाला के प्रधान पाठक जी आर साहू उपस्थित थे ।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे व पंडित जवाहरलाल नेहरू के तेल चित्र के समक्ष प्राचार्य जी आर सिन्हा,बीआरसी जागेश्वर सिन्हा , प्रधान पाठक जी आर साहू जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात स्कूल के छात्र अनमोल कुर्रे एवं उनके माता-पिता व बहन के द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ राज गीत की प्रस्तुति हुई ।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आनंद मेला भी लगाया गया था। जिसमें समोसा, चाट ,गुपचुप ,भेल, पास्ता ,गुलाब जामुन , अंकुरित अनाज,फल, चाय आदि के स्टाल भी लगाए गए थे । डिंपल गोस्वामी व उनकी माता सुप्रिया गोस्वामी, नीलम ध्रुव उनकी माता कुंवर बाई ध्रुव दोनों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो सबका मन मोह लिया। आकाश यादव ,मानवी कामडे ,सजल शर्मा, आलिया कुरैशी, निशु, अनमोल कुर्रे ,सभी बच्चे अपने-अपने प़ालकों के साथ फैंसी ड्रेस में भाग लिए । सभी पालक और बच्चे स्टाल में लगे विभिन्न व्यंजनों का आनंद भी लिए ।
अतिथि उद्बोधन के रुप में बीआर सी जागेश्वर सिन्हा जी के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के लोकप्रियता एवं उनके द्वारा बच्चों के बीच बिताए गए समय को बताते हुए बच्चों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में शाला के शिक्षक श्रीमती चंचला गुप्ता, लता वैष्णव , आबिदा खान, तृप्ति साहू ,व्ही राव अभ्यास प्राथमिक शाला के शिक्षक, पालक, बच्चे भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिए।कार्यक्रम का संचालन चंचला गुप्ता द्वारा एवं आभार प्रदर्शन लता वैष्णव द्वारा किया गया।