शिक्षा मनुष्य के जीवन का उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है: भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद महासमुंद : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 2 जय मां महामाया सुआ समिति के तत्वाधान में मातर महोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम गढ़शिवनी में आयोजित सुआ नृत्य में कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
शामिल हुआ
आयोजन समिति के द्वारा फूल माला, चंदन गुलाल लगाकर कर स्वागत किया
भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू अपने उद्बोधन में कहां
शिक्षा मनुष्य के जीवन का उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है। जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम में भाजपा नेता समिति के अध्यक्ष रवि सोनकर, संरक्षक उदय यादव, अजय सोनकर, विक्रम सोनकर, सूरज सोनकर, राजा सोनकर, राजेश्वर ध्रुव, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित है