छत्तीसगढ़
पिता स्व जोगी की स्मृति में मरीज़ को ₹ 50,000आर्थिक सहयोग कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
पिता स्व जोगी की तरह स्पाइनल कॉर्ड बीमारी से पीड़ित मरीज़ से मिलकर हुए भावुक,
संपादक कुजूरात्रे महासमुंद
महासमुंद रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 24.10.2024। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज समाज सेवी श्री रत्नेश मिश्रा के साथ टाटीबंध स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुँचे। एम्स हॉस्पिटल में स्पाइनल कॉर्ड की गम्भीर बीमारी से ग्रसित धमतरी जिला के ग्राम सनौद के निवासी 22 साल के नौजवान आदित्य नारायण से भेंट की। इस दौरान अमित जोगी अपने पिता स्व. जोगी जी को याद कर के भावुक हो गए क्योंकि आदित्य की तरह, उनके पिता स्व. जोगी जी भी स्पानइल कॉर्ड की बीमारी से पीड़ित थे।
अमित जोगी ने मरीज़ आदित्य नारायण झा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए पिता स्व. अजीत जोगी जी की स्मृति में 50,000/- पचास हज़ार रुपए का आर्थिक सहयोग किय गया है
