कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,वार्ड नं.8 स्थित संतोषी मंदिर चैक में पूर्व पार्षद कार्यकाल के पार्षद निधि का डस्टबिन वितरण किया गया। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद हफीज कुरैशी ने देते हुये बताया कि डस्टबिन वितरण मे प्रमुख रूप नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, वार्ड नं. 8 की पार्षद जरीना कुरैशी, पूर्व पार्षद मीना वर्मा थी। डस्टबिन वितरण के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने उपस्थित वार्डवासियों से कहा कि डस्टबिन का उपयोग कचरा कलेक्शन के लिए ही करे अन्य सामान स्टोर के लिए बाल्टी का उपयोग नही करे। प्रतिदिन नगर पालिका से सफाई महिला मित्र कचरा कलेक्शन के लिए आते है उन्हे कचरा देवे। नाली और अन्यत्र जगह कचरा न डाले। कचरा कलेक्शन के एवज में 30 रूपये महिना नगर पालिका को दिया जाता है जो बहुत ही कम है। वार्डवासियों से राठी ने अपील करते हुये कहा कि नालियों में कचरा बिल्कुल भी न डाले तथा उन्होने पूर्व पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधी हफीज कुरैशी को डस्टबिन के लिए साधुवाद एवं बधाई दी। पूर्व पार्षद हफीज कुरैशी ने बताया कि पार्षद कार्यकाल में 3 लाख के रूपये डस्टबीन वार्ड नं. 8 मेें घर घर वितरण करने के लिए खरीदा गया। कार्यकाल के अंतिम समय में आने के बाद चुनाव आचार संहिता के कारण वितरण नही हुआ था। आज से घर घर वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम में भाजपा के सुनीता साहू, हेमकान्ती देवांगन, आकांक्षा औसर, राधा पटेल, देवकी पटेल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।