छत्तीसगढ़

आरोपी के कब्जे से लगभग 100 लीटर से अधिक अंग्रेजी एवं देशी महुआ *दिनांक 01.10.2024* ♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️ ⚜️ *महासमुन्द पुलिस का अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही।* ⚜️ *आरोपी के कब्जे से लगभग 100 लीटर से अधिक अंग्रेजी एवं देशी महुआ शराब जप्त* ⚜️ *उड़िसा राज्य निर्मित शराब को, जिले में खपाने का था प्रयास।* ⚜️ *सायबर सेल एवं थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।* जिलें में नशीली पदार्थ, अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को सक्त निर्देशित किया था साथ ही अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ सघन कार्यवाही किया जा रहा है। आज दिनांक को जरिये मुखबीर की सूचना मिला कि 02 दो व्यक्ति नटई खार ग्राम खटटी में शराब बिक्री करेन हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुंचकर घटनास्थल नटई खार ग्राम खटटी के पास घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पक8ड़ा गया,जिसका नाम पता पुछने पर नाम व पता पूछने पर अपना नाम 01. देवलाल कुर्रे पिता हुमन उम्र 24 वर्ष सा. खट्टी कोमाखान 02. एवन दास उर्फ मानिक चेलक पिता भागीरथी चेलक उम्र 29 साल खटटी थाना कोमाखान का रहेन वाला बताया। आरोपियो के कब्जे से (1) एक जूट बोरी के अंदर भरा हुआ हिरण छाप 158 पाउच उडीसा राज्य निर्मित शराब 31.600 लीटर (31600 एमएल) किमती 7900 रूपयें (2) एक जट बोरी के अदर भरा हआ जेब्रा छाप 43 पाउच उडीसा राज्य निर्मित शराब 8.600 लीटर (8600 एमएल ) किमती 2580 एमएल) किमती 1080 रूपयंे (04) ज्ञप्छळ थ्प्ैभ्म्त् च्त्म्डप्न्ड 05 नग प्रत्येक 500 एमएल भरी हई जुमला 2.500 लीटर (2500 एमएल) कीमती 850 रूपयें (05) नगदी रकम 7523 रूपयें कुल जुमला 43.51 लीटर (43510 एमएल) कुल जुमला किमती 19933 रूपयें को जप्त किया गया। इसी प्रकार पुलिस टीम देहात भ्रमण पर रवाना हुआ था कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सेनभाठा में संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब बिक्री वास्ते रखा है। सूचना पर मौका में पहुचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा ,जुट की भरी बोरी रख हुआ था, उसकी तलाशी लेने पर 250 पाउच हिरन छाप उड़िसा राज्य निर्मित महुआ शराब मिला आरोपी 01. सुरेश ठाकर पिता शिवलाल उम्र 38 साल सा0 खटटी चैकी टुहलू थाना कोमाखान एवं 02. नरेश मलोहत्रा ग्राम भिलाईदादर थाना कोमाखान के कब्जे से 250 पाउच उड़िसा राज्य निर्मित हिरन छाप महुआ शराब जमला 50,000 एमएल कुल 50 लीटर किमती 12,500 रूपयें को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

उड़िसा राज्य निर्मित शराब को, जिले में खपाने का था प्रयास।

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद। जिलें में नशीली पदार्थ, अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को सक्त निर्देशित किया था साथ ही अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ सघन कार्यवाही किया जा रहा है।

आज दिनांक को जरिये मुखबीर की सूचना मिला कि 02 दो व्यक्ति नटई खार ग्राम खटटी में शराब बिक्री करेन हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुंचकर घटनास्थल नटई खार ग्राम खटटी के पास घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पक8ड़ा गया,जिसका नाम पता पुछने पर नाम व पता पूछने पर अपना नाम 01. देवलाल कुर्रे पिता हुमन उम्र 24 वर्ष सा. खट्टी कोमाखान 02. एवन दास उर्फ मानिक चेलक पिता भागीरथी चेलक उम्र 29 साल खटटी थाना कोमाखान का रहेन वाला बताया। आरोपियो के कब्जे से (1) एक जूट बोरी के अंदर भरा हुआ हिरण छाप 158 पाउच उडीसा राज्य निर्मित शराब 31.600 लीटर (31600 एमएल) किमती 7900 रूपयें (2) एक जट बोरी के अदर भरा हआ जेब्रा छाप 43 पाउच उडीसा राज्य निर्मित शराब 8.600 लीटर (8600 एमएल ) किमती 2580 एमएल) किमती 1080 रूपयंे (04) ज्ञप्छळ थ्प्ैभ्म्त् च्त्म्डप्न्ड 05 नग प्रत्येक 500 एमएल भरी हई जुमला 2.500 लीटर (2500 एमएल) कीमती 850 रूपयें (05) नगदी रकम 7523 रूपयें कुल जुमला 43.51 लीटर (43510 एमएल) कुल जुमला किमती 19933 रूपयें को जप्त किया गया। इसी प्रकार पुलिस टीम देहात भ्रमण पर रवाना हुआ था कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सेनभाठा में संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब बिक्री वास्ते रखा है। सूचना पर मौका में पहुचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा ,जुट की भरी बोरी रख हुआ था, उसकी तलाशी लेने पर 250 पाउच हिरन छाप उड़िसा राज्य निर्मित महुआ शराब मिला आरोपी 01. सुरेश ठाकर पिता शिवलाल उम्र 38 साल सा0 खटटी चैकी टुहलू थाना कोमाखान एवं 02. नरेश मलोहत्रा ग्राम भिलाईदादर थाना कोमाखान के कब्जे से 250 पाउच उड़िसा राज्य निर्मित हिरन छाप महुआ शराब जमला 50,000 एमएल कुल 50 लीटर किमती 12,500 रूपयें को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button