अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से 5.3 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 75,000 रुपयें (पछत्तर हजार रुपए) की गांजा जप्त।
पत्रकारकुंजूरात्रे महासमुंद। सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।
कि दिनांक 23 /09/24 को उड़ीसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था। कि चेकिंग के दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही बजाज कंपनी का लाल कलर CT 100 क्रमांक CG 12 AU 9317 को रोका गया वाहन में दो व्यक्ति सवार थे वाहन को रुकते समय पीछे में बैठा व्यक्ति कुद कर जंगल की तरफ भाग गया। एक व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सहस राम विश्वकर्मा पिता प्रताप सिंह विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 14 भगत सिंह नगर कसनिया थाना कटघोरा जिला कोरबा का निवासी होना बताया। जिससे ओड़िशा आने का कारण व बैग में क्या रखना एवं पुलिस की टीम को देख कर भागने कारण पूछे जाने पर बैग में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर बैग की तलाशी ली गई। बैग में कुल 5.3 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 5.3 किलो ग्राम गांजा कीमती 75000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और छत्तीसगढ़ में बिक्री करने लाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS के तहत थाना बलौदा में कार्यवाही किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।