आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक को आज लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन महासमुंद
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक को आज लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन महासमुंद का अध्यक्ष सर्व समिति से बनाया गया ! महासमुंद ब्रांच में लाइफ इंश्योरेंस भारतीय जीवन बीमा निगम के लगभग 1500 कार्यकर्ता कार्य करते हैं ! 1956 में जब एलआईसी की स्थापना हुई, तब से लाइफ इंश्योरेंस एजेंट यूनियन लियाफी स्थापना हुई है, इसके पहले 2018 से 2021 तक राकेश झाबक अध्यक्ष रह चुके थे, 2021 से 2024 के बीच गरियाबंद के देवसिंगरात्रे अध्यक्ष थे ! आज पुनः राकेश झाबक को अध्यक्ष चुना गया है ! आज के कंपटीशन के दौर पर इंश्योरेंस व्यापार और जटिल होता जा रहा है ! और अभी वर्तमान में एल आई एजेंट का कमीशन भी सरकार द्वारा कम कर दिया गया है ! और फेडरेसन द्वारा इसकी मांग वित्त मंत्री से लेकर केंद्रीय कार्यालय मुंबई के चेयरमैन तक किया जा रहा है ! क्योंकि 1956 में जो कमिशन का स्ट्रक्चर था,व 68 सालों में कमीशन में बदलाव नहीं किया गया है , हर चीज की महंगाई बढ़ गई है ! कमीशन बढ़ाना चाहिए था , लेकिन 1 अक्टूबर 2024 से कमीशन हमारा कम कर दिया गया है , इसका एजेंट यूनियन विरोध करता है , और इसकी मांग भी कर रहा है , कि पुराना स्ट्रक्चर में हमें कमीशन मिलना चाहिए अध्यक्ष बनने पर राकेश झाबक ने कहा कि, पहले भी वह यूनियन को साथ लेकर चले थे, और आज भी सभी हमारे साथी को साथ में लेकर चलेंगे, और लोगों के प्रति बीमा के लिए जागरूक और उनके परेशानियों को हल भी करेंगे ! आज आकासिया होटल स्टेशन रोड में यूनियन की बैठक के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालक बागबाहरा के ओमप्रकाश साहू ने किया ! लाइफ इंश्योरेंस का अध्यक्ष श्री राकेश झाबक, एवं उपाध्यक्ष शशिशेखर शर्मा, भुवन लाल साहू , ओमप्रकाश साहू , तथा सचिव भारत भूसन नशिने , सहसचिव विष्णुप्रसाद साहू, रामकुमार पटेल,बेनीराम हरदेव जी है ,सभी को सर्व सहमती से बनाया गया है !