छत्तीसगढ़

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से भेंट कर जनहित मामलों के ज्ञापन सौंपे। उक्त नेताओं ने कलेक्टर को अवगत कराया

कुंजूरात्रे महासमुंद,पार्षद एवं भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी, पूर्व सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, भाजपा शहर मंत्री महेन्द्र सिका ने जिला कार्यालय में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से भेंट कर जनहित मामलों के ज्ञापन सौंपे। उक्त नेताओं ने कलेक्टर को अवगत कराया कि भारत सरकार के द्वारा बाल संरक्षण विभाग जो महिला बाल विकास विभाग से संचालित है, उस विभाग के अंतर्गत इंस्पांसर योजना 2021 से चलायी जा रही है जिसके तहत 2020 के बाद से पिता या माता की मृत्यु उपरान्त गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं जीवन यापन के लिए शासन द्वारा 4000 रू. प्रतिमाह दिया जाना है वर्तमान में इस योजना से 114 बच्चे लाभान्वित हो रहे है लेकिन राशि समय पर नही आ रही है लगभग 600 आवेदन सलेक्ट होने की स्थिति में है इसके अलावा 1500 लगभग आवेदन लंबित है। जिनका निराकरण शीघ्र कराना आवश्यक है निराकरण के अभाव में अभिभावक आर्थिक बोझ से जुझ रहे है। इस योजना का लाभ नाबालिक रहने पर ही मिल पायेगा कई बच्चे बालिक होने की स्थिति में है जिस कारण लाभ से वंचित हो जायेंगें। उल्लेखनिय है कि भारत सरकार के द्वारा कोरोना काल 2020 के बाद से ईन्पांसर योजना अनाथ गरीब बच्चों के लिए चालू कि गई कारण कि संसाधन के अभाव में बच्चों का पालन पोषण शिक्षा में कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े अनाथ बच्चें भी अच्छी पढ़ाई कर पायें ऐसी मंशा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की है।

इस तरह मातृत्व वंदन योजना के तहत क्षेत्र के कुछ गरीब मातायें बहने जानकारी के अभाव में आवेदन नही कर पाये ऐसे परिवार के लिए मातृत्व वंदन योजना का पोर्टल चालू करना जनहित में होगा।

कलेक्टर साहब ने दोनो मामलों को लेकर तत्काल संज्ञात लिया तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को दुरभाष पर निराकरण करने के निर्देंश दिये तथा उन्होने बताया कि 3 सदस्यों की टीम नही बैठ पा रही है जिसके कारण काम प्रभावित हो रहा है सदस्यों की नियुक्ति उपरांत सभी मामलों का निराकरण हो जायेगा तथा हितग्राहियों की धनराशि शासन से मंगायी जायेगी सभी का समय पर उनके खातों में भूगतान होगा। मातृत्व वंदन योजना के लिए शासन स्तर पर पहल करने का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button