महासमुन्द पुलिस के द्वारा 03 प्रकरणों में कुल 34.56 लीटर शराब कीमती 14100 रूपये जप्त कर 03 व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया
अवैध शराब की बिक्री पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।
कुंजूरात्रे महासमुंद सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। थाना बागबहारा के 01 प्रकरण में उपरोक्त व्यक्ति से कुल 22.860 लीटर शराब कीमती 8100 रूपये जप्त, ।थाना महासमुंद* के एक प्रकरण में एक व्यक्ति अजय लिम्बु निवासी लालधाड़ीपारा महासमुंद के कब्जे से 9 लीटर शराब कीमती 4500 रूपये जप्त, थाना पिथौरा* के एक प्रकरण में एक व्यक्ति मनोहर निषाद पिता मनीराम उम्र 25 वर्ष सकिन रामसागरपारा पिथौरा के कब्जे से 2.7 लीटर शराब कीमती 1500 रूपये जप्त कर अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।