छत्तीसगढ़
हाथरस धार्मिक सत्संग में हुई घटना पर नपा अध्यक्ष ने जताया शोक
कुंजूरात्रे महासमुंद अलीगढ़ के समीप हाथरस में धार्मिक सत्संग में हुए भगदड़ में मृत श्रदालुओं को श्रदांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की व घायल भक्तों के शीघ्र स्वास्थ की कामना की l
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नपा अध्यक्ष श्रीमति महिलांग ने कहा कि संपूर्ण देशवासियो के लिए ऐसी घटना दुख का विषय है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में ना हो इसके लिए …सरकार को प्रत्येक धर्मो के धार्मिक आयोजन के लिए बेहतर व्यवस्था हेतु गाईड लाइन बनाने की माँग की जो सभी छोटे बड़े आयोजनकर्ता कड़ाई से पालन करे l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि हाथरस घटना के दोषियो पर सरकार सख्त कानून कार्यवाही करें व मृतकों के परिजनों व घायलों को उचित मुआवजा राशि तत्त्काल प्रदान करें l
जरिकर्ता
श्रीमती राशि महिलांग