छत्तीसगढ़

करदाताओं को राहत, करो में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं: नपाध्यक्ष राशि

मंगलवार को नपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभाकक्ष में संपन्न हुई पीआईसी की बैठक

कुंजूरात्रे महासमुंद । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में मंगलवार को नपाध्यक्ष सभाकक्ष में पीआईसी (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 33 प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पारित किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम पालिका द्वारा लिए जाने वाले सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर, भवनकर व्यावसायिक कर के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। जिसमें जनता को राहत देते हुए करो में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा लाए गए प्रस्तावों में प्रमुख रूप से भवन एवं भूमि नामांतरण प्रकरण के संबंध में विचार व निर्णय। सामुदायिक / सांस्कृतिक भवन के किराया निर्धारण बाद निविदा प्रकिया पर निर्णय लिया गया। सिवर सेक्शन मशीन का सेवा शुल्क पर विचार व निर्णय। भवन अनुज्ञा में विकास शुल्क निर्धारण पर विचार व निर्णय। निकाय सीमा क्षेत्र में एटीएम/ मोबाईल टॉवर पेट्रोल पम्प पर सम्पत्तिकर अधिरोपण पर विचार व निर्णय। निकाय सीमा क्षेत्र में अण्डरग्राउण्ड केबल स्थापना पर वार्षिक दर निर्धारण पर विचार एवं निर्णय। सम्पत्तिकर अधिरोपण के संबंध में शासन द्वारा जारी अधिसूचना एवं दिशा निर्देशो के अनुपालन पर विचार एवं निर्णय। यूजर चार्ज की एक मुश्त वार्षिक वसूली पर विचार व निर्णय। प्लेसमेन्ट श्रमिक संबंधी निविदा का समय विस्तार पर विचार एवं निर्णय। शहर के समस्त पानी टंकियों की सफाई पर विचार एवं निर्णय बाबत्। स्वच्छता दीदीयों/ सफाई कर्मचारियों को वर्दी खरीदी पर विचार एवं निर्णय।एलईडी लाईट क्रय, पालिका को समयमान वेतनमान का लाभ। अध्यक्ष/अन्य मद से वार्ड 29 में सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण शहर के श्रीराम वाटिका कालोनी को वैध किए जाने पर निर्णय। तुमगांव रोड ओव्हर ब्रिज हस्तांतरण। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा 3 अगस्त 2024 को जारी पत्र में नहर लिंक रोड के संबंध में विचार व निर्णय। सुभाष नगर, सरस्वती राईस मिल के पीछे स्थित तालाब सफाई व गहरीकरण कार्य की देयक भुगतान समेत कुल 33 प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पारित किया गया।

बैठक में सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, पवन पटेल, अमन चंद्राकर, डमरूधर मांझी, सीएमओ विजय पांडेय, उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, जल प्रभारी सीताराम चेलक, करण यादव, नौशाद बक्श समेत अन्य उपस्थित रहें।शहर के गणेश, प्रतिमा व पंडालों को मिलेगा पुरुस्कार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने बताया कि इस वर्ष शहर में सभी छोटे-बड़े पंडालों में विराजित की जाने वाली गणेश प्रतिमाओं के लिए पुरुस्कार दिया जाएगा। शहर में सबसे अच्छा पंडाल सजाने और प्रतिमा विराजित की जाने वाली समिति को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए पालिका अध्यक्ष द्वारा एक समिति गठित की गई है जिसमें नपाध्यक्ष के साथ सभापति और पार्षद शहर में विराजित पंडालों में जाकर सजावट और प्रतिमा का अवलोकन करेंगे और बाद निर्णय लेकर समितियों को पालिका कार्यालय में पुरुस्कार दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button