छत्तीसगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में मानसिक रोग के 34 मरीजों को निःशुल्क दवाई के साथ मनोसामाजिक परामर्श दिया गया.
कुंजूरात्रे महासमुंद आज दिनांक 03/09/2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेशिया,श्रीमती नीलू घृतलहरे डीपीएम, डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य के समनवय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया जिसमें 34 मानसिक स्वास्थ्य के मरीजों को निःशुल्क दवाई के साथ मनोसामजिक परामर्श दिया गया. इस शिविर में डॉ व्ही ऐ कोसरिया, सीतल सिंह बी पी एम, प्रदीप साहू आर एम, टी आर घृतलहरे बी ई का सहयोग रहा. मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय से रामगोपाल खूंटे पी एस डब्लू और सहयोगी उपस्थित हुये.