कुंजूरात्रे महासमुंद। स्थानीय नया रावण भाठा निवासी जीवन लाल कंडरा (72) वर्षीय मंगलवार का आकस्मिक निधन हो गया। वे श्रीमती फुलबती कंडरा के पति, पुरुषोत्तम कंडरा, पुषण कंडरा, कोमल कंडरा के पिता एवं हरिराम कंडरा का चाचा था। उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया।