नायब तहसीलदार के साथ मारपीट के विरोध में समाज ने साैंपा ज्ञापन
कुंजूरात्रे महासमुंद झलप उप तहसील में शासकीय कार्य के दाैरान असामाजिक तत्व द्वारा नायब तहसीलदार युवराज साहू से की गई मारपीट की घटना पर साहू समाज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आज कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन साैंपा है।
समाज ने साैंपे ज्ञापन में कहा कि साहू समाज प्रदेश की बहुसंख्यक समाज है। आर्थिक, राजनीतिक परिदृश्य से प्रदेश में साहू समाज की अहम भूमिका रहती है। आए दिन समाज के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शासकीय दफ्तर में अप्रिय घटनाएं हो रही है। पूर्व में भी कांग्रेस शासनकाल में आबकारी विभाग के एक कर्मचारी साहू समाज के युवक के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना हुई थी, जो साहू समाज के लोगों के साथ अन्याय है। समाज की सादगी व व सहनशीलता को कमजोरी ना समझा जाए। अन्यथा समाज द्वारा भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। शासन-प्रशासन यह आवश्यक कदम उठाए कि आगामी समय में दोबारा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
ज्ञापन साैंपने के दाैरान .मनोजकांत साहू रमेश साहू प्रेमलाल साहू ढालू राम साहू पार्वती साहू सुनीता साहू दिग्विजय साहू डिगेश साहू तुकाराम साहू दुजराम साहू प्रेमकुमार साहू रवि साहू नामदेव साहू घुरूत राम साहू नोहर साहू मोती साहू तुलाराम साहू रमेश साहू राकेश साहू गिरधर साहू रेखराज साहू अनिल साहू केवल साहू विकाश साहू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे उक्त व्यक्ति आनंद साहू के द्वारा दिया गया!