छत्तीसगढ़
संध्या में सिरपुर तट महागंगा आरती कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुजन पुण्य लाभ लें
कुंजूरात्रे महासमुंद दिनांक 11 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे बम्हनी बम्हनेश्वरनाथ से जल लेकर सिरपुर गंधेश्वरनाथ महादेव में जलाभिषेक किया जाएगा। संध्याकाल को सिरपुर में भव्य महा गंगा आरती का आयोजन सम्पन्न होगा। शिवजलाभिषेक व भव्य महागंगा आरती कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुजन पुण्य लाभ लें.।नोट: 11 अगस्त सुबह 10 बजे बाईक रैली का आयोजन ( बम्हनी से सिरपुर तक ) उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो कर आयोजन को सफल बनाए।
संध्या में सिरपुर तट महागंगा आरती कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुजन पुण्य लाभ लें