पालिका ने निरीक्षण कर दी दुकानदारों और फुटफ़ाथ पर व्यवसाय करने वालों को चेतावनी
कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद। शहर के गोल बाजार और मुख्य मार्ग के किनारे स्थाई और अस्थाई रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदार बाहर फुटपाथ में लोहे के विज्ञापन बोर्ड, ब्रिकी करने वाले सामान, कुर्सी आदि रखकर फुटपाथ के हिस्से को घेर कर यातायात को बाधित कर रहें हैं। इस तरह से यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर फुटफाथ पर किये जा रहे कब्जे को रोकने तथा दुकानों के सामने पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने शुक्रवार को नगर पालिका के कर्मचारी शहर के व्यवसायिक मार्ग, अहिंसा द्वारा से गांधी चौक ,तथा नेहरू चौक से बरोडा चौक तक दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर अनाधिकृत रूप से लगा रखे विज्ञापन बोर्ड, एवं सामान को अंदर रखने की समझाइश दी। इस संबंध में अतिक्रमण प्रभारी ललीत चन्द्राकर ने बताया है की बाजार जाने वाले मुख्य सड़क के दुकानदारों के द्वारा अपने दुकान से बाहर समान को रख कर सड़क में जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। इसके अलावा दुकान में आने वाले लोगों को मोटर साइकिल आदि खड़ा करने की जगह नहीं मिलता जिसके वजह से सभी सड़क पर अपने बाईक को खड़ी कर देते हैं। जिससे मुख्य सड़क में लोगों को पार होना भी मुश्किल होता है। इस वजह से सड़क में समान रख कर अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को चेतावनी दी गई। आगे से किसी प्रकार दुकान का समान अपने दुकान के दायरे से बाहर रहेगा तो उन पर निश्चित रुप से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।