सामुदायिक सहभागिता का प्रदर्शन समाज के बीच आदर्शात्मक रूप में रखना होगा — योगेश मधुकर
कुंजूरात्रे महासमुंद शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में बाल कैबिनेट, इको क्लब, शाला नायक तथा कक्षा प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सहायक पदों का गठन शिक्षकों की उपस्थिति में समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा सर्वसम्मति से किया गया तथा प्रभारी प्रधान पाठक के द्वारा उनको अपने पद की शपथ दिलाई गई।
शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं समझाइश देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियो को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर सहयोग करना होगा तथा अपने संयमित अनुशासन का परिचय देते हुए सामुदायिक सहभागिता का प्रदर्शन समाज के बीच आदर्शात्मक रूप में रखना होगा जिससे बच्चों में कलात्मक, सहयोगात्मक, रचनात्मक, अभिव्यक्ति कौशल क्षमताओं सहित विभिन्न विकासात्मक गुणों का विकास होगा।
प्रभारी प्रधान पाठक गणेश राम चंद्राकर ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जिस-जिस पद की जिम्मेदारी बच्चों को दी गई है वे तत्परता के साथ अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए कार्य करें तथा किसी को भी शिकायत का अवसर न देवें। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मधुकर सर के द्वारा स्कूल की समस्त गतिविधियों तथा बौद्धिक परिचर्चाओं का आयोजन शुरू से ही किया जा रहा है इसके लिए वह भी बधाई के पात्र हैं।
स्कूल के पदाधिकारीयों में शाला नायक के रूप में कक्षा आठवीं से जयकुमार साहू व शालाउपनायिका कुमारी रोशनी मानिकपुरी, सचिव नूतन यादव सातवीं, सहसचिव बॉबी ध्रुव छठवीं को बनाया गया। इसी क्रम में बाल कैबिनेट मंत्रियों में क्रमशः लिलेश ढीढ़ी प्रधानमंत्री, कुमारी श्वेता यादव स्वास्थ्य मंत्री, अरुण ध्रुव स्वच्छता मंत्री, करण निषाद जल संसाधन मंत्री, लकेश्वर सिन्हा पर्यावरण मंत्री, योगिता निषाद ऊर्जा मंत्री, दामिनी निषाद खेल मंत्री, बॉबी ध्रुव खाद्य मंत्री, मान्या निषाद पंचायत मंत्री, मिथलेश साहू को पर्यटन मंत्री बनाया गया।
इको क्लब का गठन स्कूली स्तर पर किया गया जिसमें पुनः अध्यक्ष पद हेतु जयकुमार साहू व उपाध्यक्ष हेतु कुमारी रोशनी मानिकपुरी कक्षा आठवी को मनोनीत किया गया एवं सदस्यगणों में हितेश यादव, मिथलेश साहू, पूर्णिमा ध्रुव, मान्या निषाद, लकेश्वर सिंह, ओमप्रकाश निषाद, नूतन यादव, वैष्णवी मानिकपुरी, श्वेता यादव एवं निलेश कुमार ढीढी का चयन किया गया।
शाला परिवार के शिक्षक पोखन लाल चंद्राकर, डीगेश ध्रुव एवं बच्चों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।