अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
।कुजूरात्रे महासमुन्द पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहित लागू होते ही अब तक कुल 76 प्रकरणों में 80 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 522.3 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये व छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।कि दिनांक 26.03.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि सार्वजनिक रोड आम का बगीचा के पास ग्राम बेमचा में 02 व्यक्ति एक सफेद रंग की मारूती वेन क्रमांक CG06 L 0393 में अवैध रूप से बडी मात्रा में शराब लेकर जा रहे है। कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।जिस पर टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका ग्राम बेमचा आम बगीचा के पास में 02 व्यक्तियों देशी-अंग्रेजी शराब कर परिवहन कर रहे थे जिसे घेराबदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सोनू उर्फ निलेश यादव पिता भागवत यादव उम्र 30 वर्ष सा. वार्ड नं. 06 महासमुन्द जिला महासमुन्द तथा (02) सोनू जगत पिता कन्हैया जगत उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 11 चोरभठ्ठी रोड बजरंग चैक नयापारा महासमुन्द का निवासी होना बताये। वेन वाहन की तलाशी लेने पर भात्री में छत्तीसगढ निर्मित देशी प्लेन शराब मिला जिसके संबंध में आरोपीयों को देशी प्लेन शराब परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया । जिनके द्वारा वैध दस्तावेज नही होना लेख पेश किया गया। आरोपियों के पास से एक पीले रंग की बैग में 73 नग देशी प्लेन शराब का पौवा, एक भूरे रंग के बैग में 67 नग देशी प्लेन शराब का पौवा, एक सफेद रंग की बोरी में 100 नग देशी प्लेन शराब का पौवा, एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 60 नग देशी प्लेन शराब का पौवा, एक काले रंग की प्लास्टिक बोरी में 125 नग देशी प्लेन शराब का पौवा कुल 425 पौवा जुमला 76500 एमएल कुल 76.5 लीटर शराब कीमती 34000 रूपये व पुरानी इस्तेमाली मारूती वेन कीमती 70000 रूपये कुल जुमला 104000 रूपये को जप्त कर थाना महासमुन्द में अपधरा/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही दिनांक 16.03.2024 से महासमुन्द जिले कें 76 प्रकरणों में 80 आरोपियों गिरफ्तार कर 522320 एमएल शराब कुल 522.3 लीटर अवैध शराब कीमती 158720 रूपये जप्त कर महासमुन्द पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई।