Blogछत्तीसगढ़स्वास्थ्य

एन एच एम कर्मचारियों अहं मुद्दे पर किया बैठक साथ में किया गीत संगीत का कार्यक्रम

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद दिनांक 11 सितंबर गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25 वें दिन nhm संघ महासमुंद जिला इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बड़ी संख्या में जिले से 550 एन एच एम कर्मी ने एक अहं मुद्दे पर किया बैठक शासन प्रशासन हमारी मांगो पर समझौता नहीं होती है तो आंदोलन और उग्र होगा जिसके लिए हमको हरकदम के लिए त्यार होना पड़ेगा, स्वास्थ्य कर्मचारी रीड की हड्डी है जिसे कोरोना समय में क़ायम रखा कोरोना युद्धा का दर्जा दिया.शासन प्रशासन को बताया गया नियमितीकरण एवं ग्रेट पे अनुकम्पा न्युक्ति, 10 मांगो को लेकर नारे बाजी करते हुये प्रदर्शन

किया गया.

NHMकर्मचारी हर दिन अनोखा प्रदर्शन कर रहें कभी गीत, संगीत, नाच वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक रूपनांतरण स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पक्ष विपक्ष के नेता भी nhm कर्मचारी के समर्थन में आ चुके है। अब देखना होगा कि सरकार उनकी जरूरी मांग को पूरा करने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाता है कि 16 हजार कर्मचारियों सामूहिक स्थिपा दिया है 25 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया, अपनी नौकरी गंवानी पड़ती है । Nhm कर्मचारियों व सरकार की इस आर पार की लड़ाई में पीस आम जनता देख रही है। रोज नई नई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। चाहे स्वास्थ मंत्री कुछ भी बोलें लेकिन यह घटनाएं स्वास्थ विभाग की पोल खोल रही है। जनता पूरी तरह से त्रस्त है सब हेल्थ सेंटर, पी एच सी लेवल, सी एच सी में शामिल 100 केंद्र मानो पूरी तरह से बंद हो चुकी है मामूली से सर्दी खासी के लिए भी बच्चों के टीका के लिए भी आम जनता को जिला अस्पताल की और रुख करना पड़ रहा है, जिला अस्पताल में लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही हे। वही अंबिकापुर में एक चपरासी द्वारा दवाई बांटने की घटना सोशल मीडिया में वायरल हो रही है इतनी ज्यादा घोर लापरवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है अब जनता पूछ रही है कि स्वास्थ हमला कहां सोई हुई है ।  प्रदीप साहू के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया साथ, नृत्य, संगीत से स्वाति श्री वास्तव की बेटी यस्वी , प्रियंका साहू की बेटी नितीक्षा, कविता चंद्राकरके बेटा जियानस और विनय नाग ने गीत के माध्यम से मन को मोह लिया

जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे ने बताया कि अब लड़ाई आर पार की है। प्रशासन बोल रही है कि ग्रेट पे, नियमितीकरण का मामला केंद्र सरकार का है जबकि एक rti द्वारा स्पष्ट हो चुका है कि ग्रेट पे और नियमितीकरण का मामला सिर्फ राज्य सरकारों का है। मध्य प्रदेश सरकार पहले से ही ग्रेट पे अनुकंपा नियुक्ति जैसी मामला मूलभूत सुविधाएं कर रही है मध्यप्रदेश सरकार का पत्र सोशल मीडिया में हर तरफ वायरल है और हमारे राज्य में बड़े पद पर बैठे अधिकारियो को जानकारी ही न हो ऐसा नहीं हो सकता। बस सरकार तक पहुंचा नहीं रहे है या सरकार की मानसा नहीं है NHM आर पार की लडाई में उतर चुके है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button