मजदूर संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश झावक
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद उगता सूरज भवन निर्माण मजदूर संघ जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ नया जिला स्तरीय सम्मेलन रखाr जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष के अलावा जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे एवं जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री नितांत श्रीवास्तव जी उपस्थित थे
सरकार द्वारा मजदूर संघ को बहुत सारी सुविधाएं देती है लेकिन एनजीओ के रूप में काम करने वाले उगता सूरज भवन निर्माण मजदूर संघ ने बताया कि सरवर और कुछ टेक्निकल इशू के चलते कई जो सुविधाएं हैं मजदूर को मिलने वाली एक साल से ऊपर हो गया है तो भी इनको सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है
मजदूर संघ द्वारा जिला श्रम अधिकारी द्वारा विभागीय कार्य से अवगत कराया गया और बहुत जल्दी इन समस्या का निवारण भी किया जाएगा बोला गया
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश झावक ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की सहायता करनी हो उच्च अधिकारी से लेकर मंत्री से लेकर शासन प्रशासन से तो आम आदमी पार्टी सदा उनके साथ खड़ी है सरकार योजनाएं तो निकाल देती है लेकिन उसके अंतिम छोड़ तक पहुंच पाना सरकार के लिए भी एक कठिन परीक्षा होती है सभी चीज ऑनलाइन हो गई है अंदर गांव में नेट का प्रॉब्लम होता है कई चॉइस सेंटर में प्रॉपर अपलोड होता है बता रहे जानकारी लेकिन उनको सिस्टम पर नहीं दिखता कहीं ना कहीं सरवर का बहुत बड़ा इशू है वह अधिकारी भी बता रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश निषाद जिला अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी साहू जिला सचिव जागेश्वर साहू एवं सदस्य गण यशवंत साहू तिलेश्वर निषाद भगवती कश्यप नेहा साहू
प्रदेश अध्यक्ष ने श्रमिक पंजीयन और योजना में हो रहे परेशानियों से अवगत कराया गया श्रम अधिकारी को
उगता सूरज भवन निर्माण मजदूर संघ मजदूर और शासन के बीच की एक कड़ी है जो की तरह जो छोटे-छोटे मजदूरों का पंजीयन और अन्य जो सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाओं का गांव में जानकारी देते हैं वर्तमान में जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि 46 करोड रुपए शासन ने प्रदान किया है बहुत सारी योजनाओं के लाभ के लिए जिले के मजदूरों के लिए
इसके अलावा जिले से आए हुए मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित थे