साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से दृष्टिबाधित बच्चे भी आई.सी.टी. के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
कुंजूरात्रे महासमुंद साइटसेवर्स इण्डिया द्वारा महासमुन्द जिले में छत्तीसगढ़ समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 03 से 06 जुलाई 2024 तक दृष्टिबाधित बच्चों को शैक्षिक गुणवत्ता व डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से दृष्टिबाधित बच्चों हेतु स्मार्टफोन, की-बोर्ड, ईयरफोन एवं लैपटॉप का वितरण एवं प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में माननीय विधायक महासमुन्द श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन. जांगड़े, साइटसेवर्स इंडिया की राज्य प्रमुख श्रीमती उर्मीमाला सेनगुप्ता ने अपने कर कमलों से 8 दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन एवं 5 दृष्टिबाधित बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया। माननीय विधायक महोदय द्वारा साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा किये जाने वाले कार्याें की प्रशंसा की गई तथा भविष्य में यथासम्भव सहयोग प्रदान करने हेतु अपने विचार प्रकट किये। मास्टर ट्रेनर श्री अशोक जांगिड़ एवं सुश्री तेजल पटेल द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से मोबाईल एवं लैपटॉप में तकनीकी ज्ञान को प्रदान किया। प्रशिक्षण में स्मार्टफोन के अन्तर्गत बच्चों को स्क्रीन रीडर, जैसचर, की-बोर्ड का उपयोग, स्क्रीन रीडर मेें आवाज की गति, वॉल्यूम और अन्य उपयोगी जेसचर जिसमें अप टू डाडन स्वाइप, एल जेश्चर, यूट्यूब का उपयोग, कॉल करना, नम्बर को सेव करना, मैसेज करना, प्ले स्टोर का उपयोग, एपलीकेशन डाउनलोड करना, एवं टॉक बैक को चालू करना एवं बंद करना सिखाया गया। लैपटॉप के अन्तर्गत लैपटॉप का रखरखाव, एन.वी.डी.ए. स्क्रीन रीडर, नोटपैड, सिस्टम ट्रे का उपयोग जिसमें ब्लूटूथ चालू एवं बंद करना, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बारे जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के समापन पर जिला शासकीय चिकित्सालय, महासमुन्द से आए डा. डी.एन. पटेल द्वारा दिव्यांगता प्रमाण से संबधित जानकारी प्रदान की गयी तथा चिकित्साल्य में प्रमाण पत्र संबंधी सुविधाओं हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु अपने विचार रखे तथा साथ ही बच्चों को भेंट स्वरूप चॉकलेट भी प्रदान की। प्रशिक्षण की सफलता के मार्गदर्शक के रूप में साइटसेवर्स इंडिया के राज्य प्रमुख श्रीमती उर्मीमाला सेनगुप्ता, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री प्रांजल प्रकाश त्रिपाठी, राज्य तकनीकी सलाहकार श्री करन सिंह शिशोदिया एवं प्रशिक्षण के मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में े जिला परियोजना समन्वयक श्री मुकेश कुमार निषाद व जिला समावेशी विशेष शिक्षक श्री महावीर प्रसार सेन ने विशेष भूमिका का निर्वहन किया।