छत्तीसगढ़

दूषित पानी पीने को मजबूर है बिरकोनी के ग्रामीण

कुंजूरात्रेमहासमुंद पानी पीने को मजबूर है बिरकोनी के ग्रामीणहै। इस समस्या की ओर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी की बिरकोनी में नल जल योजना का काम अधूरा, ग्रामीण परेशानबुलेट न्यूज बिरकोनी

तकलीफ दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हेमलता वैष्णव ने बताया कि पानी भरते समय बार-बार बिजली बन्द होने से सप्लाई प्रभावित हो जाती है। भीषण गर्मी में पानी की अधिक जरूरत होती है। बढ़ते तापमान के चलते सुबह का पानी दोपहर तक गर्म हो जाता है। शाम को तो पानी सप्लाई की उम्मीद ही नहीं रहती।

कनेक्शन में ठीक से पानी सप्लाई नहीं दिया जाता है। 5 से 10 मीनट के लिए नल से पानी आता है। जिससे मोहल्ले वालों को पीने तक के लिए पानी नहीं मिल पाता। पिछले तीन माह से लोग परेशान है। यह समस्या और बढ़ती जा रही है। रजत चंद्राकर ने बताया कि सुबह और शाम पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती

जोड़ा गया है। जिससे पानी गली की नाली में बह रहा है। इससे जगह जगह कीचड़ व आवागमन के लिए दिक्कत हो रही है। नाली से सटा पाइप का पानी पीने को ग्रामीण विवश है। नल पाइप का पानी नाली में ही बहता है। हसमुख वैष्णव ने बताया कि वार्ड 1 और 2 में पानी की गंभीर समस्या है। पंचायत द्वारा नल

 

पानी पीने को मजबूर है। मोतीलाल गिलहरे ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि को कई बार अवगत करा चुके है। इसके बावजूद इस समस्या को अनदेखा कर देते हैं। बारो माह पानी के लिए यही समस्या बनी हुई है। 7 माह पहले नल-जल योजना का कनेक्शन बिछ चुका है। लेकिन, अभी तक कनेक्शन को घरों में नहीं

 

इन दिनों गर्मी अपने चरण सीमा पर है। बढ़ते पारा का रिकार्ड टूटता जा रहा है। वहीं ग्राम बिरकोनी में वार्ड 1, 2, 3, 4 में पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है। गांव के पुरानी टंकी से बानी का पूर्ति नहीं हो पा रही है। वार्ड में पुराने नल कनेक्शन नाली लगा आ है। जिसे पंचायत द्वारा नहीं बाया गया। वही सतनाम पारा में नी से लगे नल कनेक्शन में दूषित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button