छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी.एड. एवं बी.एड. संघ रारापुर छ.ग.
कुंजूरात्रे महासमुंद छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी.एड. एवं बी.एड. संघ रारापुर छ.ग. पता शिफा कॉम्पलेक्स (हीना फैसी स्टोर) सिलियारी, जिला रायपुर (छ.ग.),
माननीय महासमुन्द विषय विधानसभा में शिक्षक भर्ती सम्बन्धी घोषणा को पूर्ण कराने एवम आरक्षित वर्ग को 5% की छूट प्रदान कराने बाबत।
महोदय विधिक सलाहकार उमेश प्रधान उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि
(1) छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में अलग अलग संवर्ग के 57000 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त जिससे बच्चों का अध्ययन अध्यापन प्रभावित हो रहा है,5000 से अधिक स्कूल ऐसे है जो एकल शिक्षकीय व 700 से ऊपर की संख्या में स्कूल शिक्षक विहीन है, जिसपर भर्ती की घोषणा तत्कालीन शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा के मुख्य सत्र के दौरान की थी, किन्तु आज पर्यंत तक विधानसभा में किये गए उस घोषणा पर कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी है, ।
(2) आगामी शिक्षकों की भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5% की छूट प्रदान की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकें व उनके साथ न्याय हो सकें।
अतः माननीय जी आप हमारी उपरोक्त मांगो पर आप मरकार का ध्यानाकर्षण करने का कष्ट करें, जिसमे छनीमगढ़ के स्कूलों के बच्चों का भविष्य मंवर सके।
धन्यवाद
छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ
मीना दीवान अनित कुमार ,मीना दीवान,अश्वनी पअशवी पटेल ,संजु नायक ,उमेश साडू ,भुनेश्वर साइ ,आशीष ,भाशीष ,कोमल ,केमल ,नरेश हीक ,दाय ,किशोर चौधन