आज जिले में प्रयास आवासीय विद्यालयों हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया | जिला मुख्यालय के 8 परीक्षा केन्द्रों
कुंजूरात्रेमहासमुंद जून 2024//आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, महासमुंद के द्वारा आज जिले में प्रयास आवासीय विद्यालयों हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया | जिला मुख्यालय के 8 परीक्षा केन्द्रों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया जहाँ कुल 1794 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था जिसमें से 1608 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए |
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालयों का संचालन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, कांकेर, बालोद में किया जाता है, इन विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर पढाई कराई जाती है | इन विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा एवं आवास निशुल्क दिया जाता है | इस हेतु प्रतिवर्ष कक्षा 9 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आयोजित की जाती है | इस परीक्षा के लिए महासमुंद जिले में कुल 1794 परीक्षार्थियों ने इस वर्ष पंजीयन कराया था | जिसके लिए परीक्षा केंद्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में 300 , वेडनर स्कूल महासमुंद में 400 तथा सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में 343, आत्मानंद विद्यालय तुमगाँव में 200, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में 150, नवजीवन विद्यालय तुमगांव में 150, सरस्वती विद्या मंदिर तुमगांव में 150, छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में 101 परीक्षार्थियों हेतु बैठक व्यवस्था की गयी थी जिनमें 1608 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए | कुल उपस्थिति का प्रतिशत 90 रहा | परीक्षा में आवश्यक व्यवस्था एवं सुचारू संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर नोडल अधीक्षकों की नियुक्ति की गयी थी | परीक्षा समाप्ति पश्चात पूर्ण गोपनीयता के साथ सभी उत्तर पुस्तिकाएं राज्य कार्यालय भेज दिया जाता है जहाँ से परीक्षा परिणाम होने के पश्चात मेरिट के आधार पर बच्चों को प्रयास आवासीय विद्यालय में काउंसिलिंग प्रक्रिया के द्वारा प्रवेश दिया जाता है |