विद्यार्थि कक्षा छठवीं से नवी के छात्र छात्राएं भाग ले
कुंजूरात्रेमहासमुन्द अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी छोटे छोटे बच्चों की नैतिक शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास और चरित्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए शिखर समर कैम्प का आयोजन 5 म ई से 12 म ई 2024 तक स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन में आयोजित की जायेगी, जिसमें नगर के समस्त स्कूलों के विद्यार्थि कक्षा छठवीं से नवी के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे जिसका प्रवेश निशुल्क रखा गया है , ब्रम्हा कुमारी सुषमा बहन ने एक विज्ञप्ति में बताया राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से आत्मविश्वास में उन्नति, कंसंट्रेशन टिप्स, मेमोरी पावर में बढ़ोत्तरी, पाज़िटिव थिंकिंग के नये नये तरिके,फन गेम्स आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षाएं, सिंगिंग ड्रामा आदि इवेन्ट्स का लाभ लिया जा सकेगा