ग्राम पंचायत बेलसोंडा के जनसेवक पोखन लाल चन्द्राकर ने बताया कि उनके अनुज छोटू भाई के परमधाम गमन के कारण पूरा परिवार शोकग्रस्त था
कुंजूरात्रे महासमुंद – ग्राम पंचायत बेलसोंडा के जनसेवक पोखन लाल चन्द्राकर ने बताया कि उनके अनुज छोटू भाई के परमधाम गमन के कारण पूरा परिवार शोकग्रस्त था तथा दशगात्र कार्यक्रम 30/8/2024 के बाद 31/8/2024 को शांतिपाठ कार्यक्रम के चलते रामायण कार्यक्रम मे रात्रि 12 बज गए तथा व्यस्तता एवं थकावट के कारण जब सभी लोग सो गए तो इसका फायदा उठाते हुए उपसरपंचपति जितेंद्र चन्द्राकर मुरम के अवैध उत्तखनन मे लग गए तथा चोरी करते हुए जब स्वागत द्वार क़े पास जब मुरम गिर गया तो मुझे बदनाम करने के लिए पूरा कारनामा मेरे ऊपर डाल दिया। सरपंचपति पोखन चन्द्राकर ने बताया कि उक्त फोटो सबसे पहले जितेंद्र चन्द्राकर ने वायरल किया तथा फोटो से स्पष्ट है कि वह रात्रि के समय ही खिंचा गया है अब उपसरपंचपति यह स्पष्ट करे कि रात्रि मे वह क्या कर रहा था, यदि मुरम की चोरी सरपंच के इशारे पर हो रहा था तो उसने स्पॉट मे पकड़ा क्यो नही तथा इसकी शिकायत थाने मे क्यों नही किया। जब उनकी पत्नी उपसरपंच हुलसी चन्द्राकर बिना छेड़छाड़ किये मुझ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा सकती है तो मुरम चोरी की शिकायत क्यो नही किया। सरपंचपति श्री चन्द्राकर ने बताया कि उपसरपंचपति की माली हालत ठीक नही है तथा जीविकोपार्जन के लिए बीते गर्मी के दिनो में उसने अपने रसनी वाले भैया के जमीन में रातोरात मुरम खनन करवाया था जो कि जांच मे अभी भी दिख जाएगा इसलिए उसने मुरम चोरी का अपना अनुभव तथा मेरी व्यस्तता का फायदा उठाते हुए यह कारनामा किया। सरपंचपति श्री चन्द्राकर ने बताया कि उपसरपंचपति जितेंद्र चन्द्राकर कुछ कामधाम भी नही करता है तथा उनके नाम पर एक डिसमिल जमीन भी नही है एक फ्लाईऐश की फैक्ट्री है जो कि लीज पर लिया हुआ है जिसका किराया तथा किश्त की राशि पटाने मे वह सक्षम नही है अब जितेंद्र चन्द्राकर बताए कि अपना घर वह कैसे चलाता है। पिछले वर्ष 9/9/2023 को उनकी पत्नी ने थप्पड़ कांड को अंजाम दिया था जिसके एवज मे डेढ़ लाख रुपया मेरे विरोधियों से लिया था। हाई स्कूल मे लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड से स्पष्ट है कि दिनांक 9/9/2023 को पति पत्नी की युगल जोड़ी ने मुझे सोची समझी साजिश के तहत थप्पड़ मारे थे। ये पति पत्नी दोनो का पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जाए तो तीन चार आरोप तो छेड़खानी के ही मिल जाएंगे तथा बाकी लड़ाई झगड़े के मिलेंगे। इन दोनों पति पत्नी का बस यही काम है तथा यही इनकी जीविकोपार्जन का