नाम निर्देशन पत्र के तीसरे दिन 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया
।कुजूरात्रे महासमुंद 02 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र के तीसरे दिन तक आज रिटर्निंग अधिकारी प्रभात मलिक के समक्ष कुल 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिनमें धनसिंग कोसरिया राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना भारत देश (4 सेट में), ईश्वर मारकांडे निर्दलीय, ताम्रध्वज साहू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (2 सेट में), श्रीमती रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी, कालिया प्रसाद सेठ निर्दलीय (3 सेट में), विरेन्द्र चौधरी निर्दलीय एवं श्ररेख राम बाग निर्दलीय शामिल है। वहीं 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदें। जिनमें नितेश कुमार रात्रे सुन्दर समाज पार्टी, सुखनंदन देशकर निर्दलीय एवं महेश स्वर्ण लेबर पार्टी आफ इंडिया शामिल है।