रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुन्द एक दिवसीय सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर को जांजगीर जिला हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया… महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की लगभग 12 टीमों ने भाग लिया.. महासमुंद जिला पुरुष टीम में समृद्ध कलवार सचिन प्रशांत विवेक दास सागर यादव आदित्य चंद्राकर सिफ़्टन रजा सोमेश सोनी उदय मंडल आर्यन वर्ल्ड खिलेश मंडलेश महासमुंद जिला टीम के कोच प्रमेश खरे खेल अधिकारी रावतपुरा महाविद्यालय रायपुर जिनके नेतृत्व में महासमुंद जिला की टीम में पहला मैच बिलासपुर कोनी को 18/4 दूसरे मैच में जांजगीर को 22/13 सेमीफाइनल में बिलासपुर को 18/7 और फाइनल में रायगढ़ को 24/29 हराकर पूरे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महासमुंद जिला की टीम में प्राप्त किया… सफल आयोजन के लिए जांजगीर जिला हैंडबॉल संघ के समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई… महासमुंद जिला के सभी ऊर्जावान खिलाड़ियों को ऐतिहासिक विजय पर महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के महासमुंद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर राजेश शर्मा रुपेश महिलांग मनीष चंद्राकर कपिल पेंदारिया टिकेश्वर साहू मुकेश पेंदारिया आशीष कुशवाहा कोनैनअहमद वैभव मानिकपुरी मतिहास दासअंकुर जैन अक्षत स्वामी एवं समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं..दी…..
