Blogछत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए हेमंत खूंटे एवं डॉ. सुनील कुमार भोई सम्मानित

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के योगदान के लिए मुख्य अतिथि रूप कुमारी चौधरी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया खेल विभाग की अनुशंसा पर सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में चैन कुमारी निषाद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वूडबॉल, आयुष द्विवेदी क्रिकेट, अनमोल क्रिकेट व हेमंत खूंटे शतरंज का नाम शामिल है। सम्मानित खिलाड़ियों में अभिषेक निर्मलकर, ममता धीवर एवं विजेता जोशी ने 38 वीं नेशनल गेम्स 2025 उत्तराखंड में मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में भागीदारी करने हेतु सम्मानित किया गया, पार्थ शर्मा ने बेसबॉल 33वीं राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया जिसमें शामिल होकर रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। लिशांसु साहू एवं ओंकार निषाद ने रग्बी खेल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप गुवाहाटी में भागीदारी करने हेतु सम्मानित किया गया। आयुष द्विवेदी एवं अनमोल ने क्रिकेट खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया एवं छत्तीसगढ़ टीम में अपना स्थान बनाया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया। चैन कुमारी निषाद ने वूडबॉल खेल में 8वे कोरिया ओपन अन्तर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय भोरिंग के नेतृत्व में खेल विभाग के सहयोग से योजना अंतर्गत खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया जिसके माध्यम से 03 खिलाड़ी अभिषेक नेहरू, निमेष मन्नाडे व अभिषेक निर्मलकर ने जुलाई 2025 में आयोजित साऊथ एशियन सॉफ्टबेसबॉल चैंपियनशिप पोखरा नेपाल में भारत के लिए खेल कर पदक जीतने में सफल रहे। 03 खिलाड़ी अभिषेक निर्मलकर, ममता धीवर, विजेता जोशी ने नेशनल गेम्स उत्तराखंड में मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में भागीदारी किया, पार्थ शर्मा ने बेसबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीता, कुनाल जांगड़े, असवन मिरी, प्रांजलि भारती, मनीष कुर्रे, समीर यादव, विनय यादव शुभांश शर्मा, यथार्थ, गीतांजलि साहू ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल कराने हेतु उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। हेमंत खूंटे का योगदान – हेमंत खूंटे 1997 से शतरंज के क्षेत्र में निःशुल्क सेवा दे रहे है। हेमंत का योगदान लेखक, शतरंज पहली के स्तंभकार, खेल समीक्षक, इवेंट ऑर्गेनाइजर, चेस ट्रेनर, राष्ट्रीय कोच के रूप में प्रदेश के खिलाड़ियों को मिल रहा है। इन्होंने 3500 से अधिक स्कूली बच्चों को शतरंज का निशुल्क प्रशिक्षण दिया है। वर्तमान में हेमंत खूंटे नाइट चेस क्लब की स्थापना कर निशुल्क क्लब का संचालन कर रहे है तथा महासमुंद जिला शतरंज संघ व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव के रूप में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे है। हेमंत ने स्कूली बच्चों की बुद्धिलब्धि बढ़ाने और उनके बौद्धिक क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से शतरंज को एक कालखंड के रूप में अपने विद्यालय में लागू किया। इनकी सक्रियता को देखकर ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने अपने पायलेट प्रोजेक्ट चेस इन स्कूल्स के लिए इन्हें विशेष सदस्य मनोनीत किया है। छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान की पुस्तकों में भी इनका नाम शुमार है। विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, अपर सचिन भूतड़ा, शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, सचिव क्रिकेट संघ महासमुंद विनोद शर्मा, शबाब कुरैशी, प्राचार्य भोरिंग एल एन दीवान, आलोक द्विवेदी, शतरंज संघ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, महासचिव विनोद राठी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button