कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,वार्ड नं. 6, 5 नयापारा स्थित ठेठवार भवन चैक में 7 दिवसीय श्री राम लीला कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, वार्ड नं. 6 पार्षद सीता डोन्डेकर द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर पार्षद वार्ड नं. 4 राहूल आवड़े, भाजपा नेता गौरव राठी भी थे। उल्लेखनीय है कि 7 दिवसीय श्रीराम लीला मंचन के कलाकार मध्यप्रदेश जिला मैहर के है। प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक श्रीराम लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया जावेगा
शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने कहा कि श्रीराम लीला कार्यक्रम से हमे भगवान राम के मर्यादित जीवन व रामायण के किरदारों का जीवित चित्रण से उनके आदर्शो पर चलने की प्रेरणा मिलती है। नयापारा के सभी लोगों को रामलीला का आनन्द लेना चाहिए। भगवान के प्रति हमारी आस्था को गहरा करने का अच्छा माध्यम है। श्री राठी ने इस अवसर पर मातृशक्ति से अनुरोध किया कि 21 मई शाम 5 बजे लोहिया चैक में सिन्दूर यात्रा निकाली जायेगी यह यात्रा देश के जवानों के शौर्य एवं पराक्रम के लिए निकाली जा रही है साथ ही मशाल रैली भी होगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति पहुंचकर देशभक्ति का परिचय दे।