महिला सरपंच चिगरौद को मिला रही धमकी
महासमुंद छत्तीसगढ
कूजूरात्रे बुलेट न्यूज
महासमुंद
,,रेत की चोरी कलेक्टर के आदेश के बाद भी रुकने का नहीं ले रहा नाम,महिला सरपंच को मिल रही धमकी।
एंकर_महासमुंद कलेक्टर कार्यालय से मात्र 7,8 किलो मीटर दूर के गांव चिंगरोद के सरपंच को रेत माफियाओं द्वारा धमकी देकर खुलेआम दीन के उजाले में रेत की चोरी कर रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद अवैध रेत की चोरी रुकने का नहीं ले रहा है नाम। भाजपा के एक नेता का आ रहा नाम सामने। सत्ता परिवर्तन के साथ ही रेत की चोरी करने वाले भी बदल रहे हैं।
महासमुंद जिले भर के रेत घाटों में अवैध रेत की चोरी बदस्तूर जारी हैं, जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद रेत चोरी करने वालों के हौसले बुलंद है।
हम आपको बता दें की आज सुबह ग्राम चिंगरौद के ग्रामिणों ने ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत का परिवान करने वाले ट्रैक्टरों को रोक कर मीडिया सहित खनिज विभाग को मामले की सूचना दी। ग्राम पंचायत चिंगरोद के महिला सरपंच लुकेश्वरी साहू ने बताया है कि उन्हें रेत की कालाबाजारी करने वाले फोन पर धमकी दे रहे हैं।
बाइट_लुकेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत चिंगरोद